WTC Final 2021 : Kane Williamson vs Ashwin stats| India vs New Zealand | वनइंडिया हिंदी

2021-05-30 95

ICC on Friday announced the playing conditions for the World Test Championship final between India and New Zealand, which begins in Southampton on June 18 . The ICC has reserved one extra day June 23 to make up for any time lost during the regular playing days. In case, the match ends in a draw or a tie both teams will be crowned as joint winners of the inaugural World Test Championship. Before this mega final match, Here we look on matchups between Kane Williamson vs Ashwin.

World Test Championship का फाइनल मुकाबला 18 जून से लेकर 22 जून तक खेला जाएगा. 23 जून रिजर्व डे है. अगर पांच दिनों में बारिश की वजह से ओवर्स का घाटा होता है. तो मैच रेफरी रिजर्व डे की घोषणा कर मैच को आगे ले जा सकते हैं. लेकिन, निर्भर ये करता है कि मैच का रिजल्ट निकला है या नहीं? दोनों टीमें तैयार है. इस महामुकाबले के लिए. Kane Williamson और Virat Kohli एक बार फिर आमने-सामने. खबरों की मानें तो Team India 3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी. इसके बाद पृथकवास प्रोटोकॉल के बाद फिर अभ्यास के लिए मैदान में उतर सकेगी. बहरहाल. आज हम इस वीडियो में बात करने जा रहे हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान Williamson के बारे में. भारत के लिए Williamson का विकेट काफी ज्यादा अहम है. मैच जीतना है तो Williamson को हर हाल में जल्दी आउट करना होगा. लेकिन, ये काम करेगा कौन?

#KaneWilliamson #Ashwin #WTCFinal2021